मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उत्तरपुस्तिका, प्रवेशपत्र और प्रश्नपत्रों के वितरण के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा के निर्देशों के अनुसार परीक्षा ड्यूटी न करना भी परीक्षा नियमों का उल्लंघन है। इसलिए परीक्षा में ड्यूटी लगने वाले हर शिक्षक के लिए परीक्षा कार्य करना अनिवार्य। साथ ही मेडिकल लीव के अलावा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। 24 फरवरी से दो पालियों में परीक्षा होनी है। पहले दिन हाईस्कूल की हिन्दी विषय की सबसे बड़ी परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी। परीक्षा में कुल 3572 शिक्षक बतौर कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी कक्ष निरीक्षकों ...