सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- यूपी बोर्ड की वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 88 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। अब आपत्ति दर्ज करने के लिए चार दिसंबर की तिथि निर्धारित किए गए है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को यह सूची प्राप्त हो चुकी है। यह केंद्र जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा सत्यापित सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रणाली के तहत चयनित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति या सुझाव होने पर संबंधित छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्ति अपलोड करनी होगी। इ...