कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले से भेजी गई विद्यालयों की जांच रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने 77 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की। जिले से 103 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई है। रात बारह बजे तक आपत्ति दर्ज कराने का बोर्ड ने समय दिया है। आई हुई आपत्तियों का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी निस्तारण करने के बाद बोर्ड को डीएम की संस्तुति से दोबारा सूची भेजी जाएगी, जिसके बाद बोर्ड अंतिम सूची जारी करेगा। यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण प्रक्रिया के तहत जिले में संचालित करीब 364 विद्यालयों से सोलह बिंदुओं पर जांच कराई गई थी। जिसके बाद बोर्ड को सूची भेजी गई। यूपी बोर्ड ने 77 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की। गुरुवार की रात बारह बजे तक आपत्तियां मांगी गई। 103 विद्यालयों ने अपनी आपत्तियां...