बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित करने के बाद 4 दिसम्बर तक आपत्तियां मांगी गई है। जनपदीय कमेटी के आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद परीक्षा केन्द्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 45429 और इंटरमीडिएट में 40976 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित कर दिए हैं। 4 दिसम्बर तक आपत्तियां मांगी गई है। स्कूल प्रधानाचार्य और प्रबंधक 4 दिसम्बर तक आपत्तियां देंगे और जनपदीय कमेटी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए परीक्ष...