कौशाम्बी, फरवरी 17 -- जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं। इसके लिए कुल 102 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों व वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सोमवार को एडीएम ने मजिस्ट्रेटों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिया। चेताया कि मनमानी करने पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक करते हुए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। परीक्षा किसी भी कीमत पर नकल विहीन होनी चाहिए। इसकी सुचिता से खिलवाड़ हुआ तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। कहा कि कोई भी सम...