गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची, चार दिसंबर तक स्कूलों, अभिभावकों व छात्रों से मांगी आपत्ति - दूरी, सुविधा या किसी भी अन्य परेशानी को लेकर कर सकेंगे शिकायत - गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में 64 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से ऑनलाइन जारी किए गए इन केंद्रों पर अभिभावक, छात्र, स्कूलों और शिक्षकों से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। जिले में यूपी बोर्ड वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए विभाग तैयारियों में जुटा है। सभी स्कूलों के भौतिक सत्यापन के बाद इसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी गई। इस रिपोर्ट के अधार पर ही बोर्ड की तरफ से जिले में 64 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। केंद्रों की सूची डीआई...