अमरोहा, दिसम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 60 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जबकि गत वर्ष जिले में 71 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस बार 11 केंद्र कम निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड की साइट पर सूची जारी कर दी गई है। बोर्ड से जारी परीक्षा केंद्रों की सूची पर कालेज चार दिसंबर तक प्रत्यावेदन व आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। निर्धारित अवधि के अंदर प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन और आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। जिला विधालय निरीक्षक प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर उनका निर्धारित अवधि में निस्तारण करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदन संस्तुति सहित सूची आख्या परिषद की वेवसाइट पर 11 दि...