बागपत, नवम्बर 2 -- 2026 में होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने केंद्र निर्धारण नीति को लागू कर दिया है। केंद्र निर्धारण के तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिसके अनुसार जिला स्तर पर कार्य किया जाएगा। डीआइओएस को निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा को कराने के लिए केंद्रों के चयन किया जाएगा, इसके लिए केंद्र निर्धारण नीति के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। 10 नवंबर तक सभी प्रधानाचार्य विद्यालयों की सभी मूलभूत सुविधाओं को आनलाइन अपलोड करेंगे। 17 नवंबर तक अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं तथा जियोलोकेशन का भौतिक सत्यापन डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति के माध्यम से कराया जाएगा। 24 नवंबर तक सत्यापन क...