शामली, मार्च 18 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में होगा। मूल्यांकन कार्य से पूर्व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 568 परीक्षकों में से 197 परीक्षक अनुपस्थित रहे। कुछ परीक्षकों के मूल्यांकन के दिन पहुंचने की संभावना है। डीआईओएस ने मूल्यांकन को ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिये। लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। देर शाम ही उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त हुई थी। बुधवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जायेगा। जिले में शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया...