जौनपुर, फरवरी 24 -- जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के पहले ही दिन सोमवार को तीन हजार 948 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसमें हाईस्कूल हिंदी विषय के तीन हजार 944 व इंटरमीडिएट के चार परीक्षार्थी रहे। मालूम हो कि सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का हिंदी विषय की परीक्षा थी। इसके लिए 74 हजार 731 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में 70 हजार 787 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट छात्रों का सैन्य विज्ञान विषय का पेपर था। इसके लिए 121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 117 ही परीक्षा में शामिल रहे। परीक्षा के दौरान कहीं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली। परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए छह सचल दल छहों तहसील में दौरा करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...