शामली, फरवरी 25 -- सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई। बोर्ड परीक्षा को पहले दिन छात्र-छात्राओं की तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा जिले में बनाए गए 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। पहले दिन हाईस्कूल में 571 और इंटरमीडिएट में 446 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोडी है। सोमवार सवेरे हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए सवेरे 8 बजे से छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश देना शुरू कर दिया था। इस दौरान स्कूली शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चैकिंग करने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। हाईस्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं जनपद में निर्धारित 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। जिसमें प्रथम पाली सवेरे 8ः30 से 11ः 4...