जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को 543 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का गृह विज्ञान और व्यवसायिक अध्ययन(वाणिज्य वर्ग) विषय का प्रश्नपत्र था। गृह विज्ञान विषय के लिए नौ हजार 219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें आठ हजार 706 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 513 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के ही छात्रों का व्यवसायिक अध्ययन (वाणिज्य वर्ग) विषय के लिए एक हजार 534 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें एक हजार 504 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। किसी भी केंद्र पर कोई अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पाया गया। हाईस्कूल के छात्रों का पाली, अरबी और फारसी का प्रश्...