जौनपुर, मार्च 1 -- जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के तीसरे दिन शनिवार को तीन हजार छह छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का महत्वपूर्ण विषय गणित का पेपर था। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्रों का टंकड, आशुलिपि जैसे अन्य विषयों का पेपर था। हाईस्कूल के छात्रों का गणित विषय के लिए 55 हजार 438 छात्र, छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें 52 हजार 452 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि दो हजार 986 अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह इंटरमीडिएट के आशुलिपि, टंकड जैसे अन्य विषय के लिए 476 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 456 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 20 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि जिले में बनये गए 218 परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिसकी वजह से कोई खामी नहीं ...