श्रावस्ती, मई 3 -- इकौना, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में टाप-10 की सूची में शामिल हाईस्कूल व इण्टर के पांच छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके अभिभावक भी सम्मानित किए गए। इकौना विकास क्षेत्र के जगतजीत इंटर कालेज इकौना में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में इण्टर में टाप-10 में पहला स्थान लाने वाले छात्र साहिबे आलम व उनके पिता नूर आलम को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मेरिट सूची में शामिल जगतजीत इंटर कालेज इकौना के पांच अन्य मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेह...