एटा, जून 12 -- गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से इस वर्ष यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले प्रदेश के टॉपर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश एवं सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत ने संयुक्त रूप से जिला स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मोहिनी यादव, सत्यदेव, गौरी यादव, दीक्षा सिंह, सोमेश कुमार, कृष कुमार सागर, साकेत, राधा कुमारी, प्रियांशु कुमार, ओम यादव, आकांक्षा दुबे, सार्थक सहित कुल 12 छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपये के चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम...