मथुरा, दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले वर्ष फरवरी में प्रारंभ हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर जनपद में 124 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करके भेजा था। बोर्ड के निर्देश के बाद परीक्षा केन्द्रों पर 240 आपत्तियां दर्ज हुई। परीक्षा केन्द्रों पर आई आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। जिसमें डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिए कि सभी आपत्तियों को संबंधित तहसीलों के एसडीएम को भेजें। वे जांच करके आपत्तियों का निस्तारण करके भेजेंगे। डीएम ने सभी एसडीएम से 11 दिसम्बर तक आपत्तियों का निरस्तारण करके रिपोर्ट मांगी है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक के बाद बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर आई आपत्तियों को संबंधित तहसील ...