लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा की सुचिता,विश्वसनीयता और नकल विहीन कराने के दृष्टिगत स्कूलों की आधारभूत भौतिक संसाधनों का सत्यापन कराएगा। केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा,वॉयस रिकॉर्डर,रॉउटर,डीवी आर के क्रियाशील होने एवं मॉनिटरिंग के उपकरण और डबल लॉक आलमारी प्रधानाचार्य कक्ष से अलग कमरे में स्थापित की जाएगी। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सत्यापन के लिये लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के लिये अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज ने अधिकारी नामित किये हैं। ये अधिकारी कम से कम 10 स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं का सत्यापन करेंगे। सभी जरूरी व्यवस्थाओं का सत्यापन करेंगे। डीआईओएस की ओर से स्कूलों की आधारभूत भौतिक संसाधनों की सूचना...