अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी हो चुका है। इस बीच जनपद अयोध्या में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाता है। इस बार जनपद में किस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा, यह कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला स्तरीय समिति करेगी। फिलहाल जनपद में सभी 445 माध्यमिक विद्यालयों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। जनपद अयोध्या में 30 राजकीय, 50 अशासकीय सहायता प्राप्त और शेष सभी वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन सभी विद्यालयों की जांच हो रही है। उप जिलाधिकारी की अध्यक...