लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। फरवरी में प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले जिले में परीक्षा केंद्रों को लेकर उठे सवालों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र निर्धारण की प्रारंभिक सूची जारी होते ही पूरे जिले से आपत्तियों का सिलसिला शुरू हो गया। कहीं विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग उठी तो कहीं दूर स्थित केंद्र पर छात्रों को भेजने को लेकर नाराजगी जताई गई। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को लेकर अब तक कुल 83 आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 49,980 तथा इंटरमीडिएट में 40,260 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा व्यवस्था के लिए जिले में करीब 128 विद्यालयों को अस्थाई तौर पर केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। इसके बाद विद्यालय प्रबंधकों, अभिभावकों...