देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को जिओ लोकेशन का भौतिक सत्यापन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तहसील स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति जियो लोकेशन का भौतिक सत्यापन कराकर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएगी। समिति में सदर तहसील के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को अध्यक्ष, तहसीलदार कृष्णकांत मिश्र एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार केसरवानी को सदस्य तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन भारती को सदस्य-सचिव बनाया गया है। वहीं बरहज तहसील के लिए एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी को अध्यक्ष, तहसीलदार अरुण कुमार एवं प्रांतीय खंड लोकनिर्माण के सहायक अभियंता प्...