अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या। उप माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2026 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु आनलाइन प्रक्रिया द्वारा साफट्वेयर के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित कराये जाने के सम्बन्ध में नीति / मानक निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए सुविधाएं और वांछित सूचनाओं को परिषद् की बेवसाइट पर संबंधित विद्यालय द्वारा 10 नवम्बर तक अपलोड किया जाएगा। सत्यापन संबंधित जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के माध्यम से कराये जाने की अन्तिम तिथि 17 नवंबर है। भौतिक सत्यापनोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की अभ्युक्ति सहित आख्या को जिलाधिकारी द्वारा उसे जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड/अपडेट कराये जाने की अन्तिम तिथि 24 नवम्बर है। भौतिक सत्यापन के ...