संभल, नवम्बर 9 -- संभल। आगामी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग तेजी से जुट गया है। इस बार जिले में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू, पारदर्शी और नकलविहीन कराने के लिए विभाग ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, मंडल स्तरीय समिति जल्द ही प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की जांच करेगी। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि चयनित विद्यालयों में परीक्षार्थियों की संख्या, भवन की क्षमता, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे आदि सुविधाएं मानकों के अनुरूप हैं या नहीं। किसी भी विद्यालय में अनियमितता या असुविधा मिलने पर उसका केंद्र बदला जा सकता है। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र न...