प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज की ओर से कराई जाने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए चयनित किए गए 153 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची सोमवार को जारी कर दी गई। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि जिले के सभी विधिमान्य विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य बोर्ड की ओर से जारी सूची में अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के केंद्र आवंटन एवं अवधारण का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लें। यदि इस संबंध में कोई आपत्ति/शिकायत हो तो संस्था के प्रधानाचार्य,प्रबंधक युक्तियुक्त कारणों और साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर चार दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद कोई प्रत्यावेदन स्वी...