औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने से पहले जिले के कॉलेज संचालकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार परीक्षा केंद्रों को लेकर लंबी प्रक्रिया, आपत्तियां और खींचतान के बाद अब सभी की निगाहें यूपी बोर्ड पर टिकी हैं, जहां से कभी भी परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 64 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इनकी सूची पहले यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई थी। सूची जारी होने के बाद बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां भी आमंत्रित की थीं। इस दौरान जिले से कुल 96 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इन आपत्तियों में कहीं संसाधनों की कमी का हवाला दिया गया तो कहीं परीक्षा संचालन में असमर्थता जताई गई। जिला परीक्षा समिति ने ...