बरेली, नवम्बर 4 -- ‎बरेली।क्षेत्रीय सचिव यूपी बोर्ड मुन्ने अली ने बताया कि ‎निर्धारित समय-सारणी के तहत विद्यालयों को अपने भौतिक संसाधन एवं सुविधाओं की जानकारी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 नवम्बर तक अपलोड करनी होगी। इन सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तहसील स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा परीक्षा केन्द्रों की सूची तैयार की जाएगी। छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों से ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त करने और उनके निस्तारण की प्रक्रिया 22 दिसंबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद अंतिम परीक्षा केन्द्रों की सूची 30 दिसंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...