शामली, नवम्बर 6 -- वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधन महासभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज को पत्र भेजकर परिषदीय परीक्षा 2026 की समय सारिणी में संशोधन की मांग की है। महासभा के प्रधान महासचिव रामपाल सिंह जांगड़ा ने पत्र में अवगत कराया कि परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी 2026 को हाईस्कूल की हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा एक ही पाली में प्रस्तावित है। पत्र में कहा गया है कि दोनों विषय अनिवार्य होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक हो जाएगी, जिससे व्यवस्थापन में कठिनाई उत्पन्न होगी। साथ ही इंटर के विद्यार्थियों में विषयों की समानता को लेकर भ्रम की स्थिति भी बन सकती है। महासभा ने अनुरोध किया है कि इनमें से किसी एक परीक्षा को अलग पाली या किसी अन्य दिवस ...