प्रयागराज, फरवरी 15 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 90 पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए हैं। इनमें 15 मंडलीय व 75 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक शामिल हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज मंडल और उप शिक्षा निदेशक छेदी लाल चौरसिया को प्रयागराज जिले का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य नवल किशोर को फतेहपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर के उप प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा को प्रतापगढ़ व मुख्यालय प्रयागराज के उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप को कौशाम्बी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से 14 फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि 24 फ...