बुलंदशहर, फरवरी 23 -- शिकारपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की आज से शुरू होने वाली परीक्षाओं की प्रशासन, विद्यालय प्रधानाचार्यों ने तैयारियाँ पूर्ण कर ली है। एसडीएम दीपक कुमार पाल और सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, उपकेंद्र व्यवस्थापक दल कड़ी निगरानी करेंगे। सभी जगह सुरक्षा सहित केंद्र प्रभारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है और जिला स्तर पर विभागीय कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। सीसीटीवी कैमरो की कड़ी निगरानी के बीच दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल तरीके से संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाओं की सुविधाओं को लेकर विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित ...