बिजनौर, फरवरी 16 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर अफसरों की तैयारियां चल रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। प्रश्न पत्रों का संकलन केन्द्र जीआईसी बिजनौर को बनाया गया है। संकलन केन्द्र पर लखनऊ और बरेली में बैठे अधिकारी नजर बनाकर रखेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 119 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। 87643 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। उत्तर पुस्तिका भी पिछले कुछ दिन पहले आ गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण परीक्षा केन्द्रों के लिए होने लगा है। प्रश्नपत्रों का संकलन केन्द्र जीआईसी बिजनौर को बनाया गया है। संकलन केन्द्र पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही लखनऊ और बरेली में बैठे अफसर भी सीधे नजर बनाकर रखे हुए हैं। यूपी ब...