अमरोहा, नवम्बर 9 -- अमरोहा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा की तिथि घोषणा के साथ ही जिले स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। डीआईओएस ने कालेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं अगर डेस्क-बेंच आदि की कमी है तो इसकी डिमांड को प्रस्तुत किया जाए। कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर संसाधन की उपलब्धता के साथ ही विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी पर फोकस करें। हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं का कोर्स समय से पूरा कराकर पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करा लें। जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं, उसके लिए अतिरिक्त कक्षाओं का भी आवश्कतानुसार प्रबंध किया जाए। शिक्षण कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...