संभल, दिसम्बर 9 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को शुचितापूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा केन्द्रों की स्थिति, भौतिक सुविधाओं, पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या तथा आपत्तियों के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने तहसीलवार परीक्षा केन्द्रों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि तहसील सम्भल में कुल 36 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 07 राजकीय, 13 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 16 वित्तविहीन संस्थान शामिल हैं। तहसील चंदौसी में कुल 19 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 02 राजकी...