शाहजहांपुर, जनवरी 25 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए बदलाव किया है। परीक्षाओं में वर्षों से चली आ रही पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं के डिजाइन को बदलाव करते हुए छात्रों को चौड़ी कापियों के बजाय लंबाई वाले नए फार्मेट की कापियां मिलेंगी। इन कापियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके हर पन्ने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम छपा होगा और इनमें विशेष कलर कोडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बदलाव से नकल माफियाओं द्वारा कापियों को बदलने या नकली कापियां इस्तेमाल करने की कोशिशों पर पूरी तरह लगाम लग सकेगी। केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों के रंग और पन्ने अलग-अलग तय किए गए हैं। इंटरमीडिएट की एक कापी 24 पन्नों की होगी और इसका मुख्य पृष...