संभल, दिसम्बर 30 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिले में परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची आज जारी की जाएगी, जबकि बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। प्रशासन की ओर से बोर्ड को कुल 77 परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी गई थी, जिनमें से 74 केंद्रों पर आपत्तियां दर्ज की गई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब अंतिम सूची जारी की जा रही है। बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी को परखने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 6 जनवरी से आयोजित की जाएंगी, जिसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न समझने और अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा। इस बार एक अहम बदलाव के तहत हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य की परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की ज...