नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने के मामले में पांच शिक्षकों व दो परिचारकों को निलंबित कर दिया गया है। कॉपियों से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ऐक्शन हुआ है। मामले में जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक ने इन सभी पर कार्रवाई की है। वहीं निलंबित शिक्षकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए डीआईओएस को प्रत्यावेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहा वीडियो परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज संकलन काउंटर में जमा होने के दौरान का है। इसमें कुछ परीक्षार्थियों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में लगाए गए नोट कर्मचारी निकाल रहे थे। डीआईओएस संतोष मिश्र ने जांच कराई तो...