लखीमपुरखीरी, मार्च 15 -- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार रिकॉर्ड 17 दिनों में समाप्त हो गईं। अब बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर और गांधी विद्यालय लखीमपुर में 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। मूल्यांकन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को 18 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...