महाराजगंज, फरवरी 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 111 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें कुल 72 हजार 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम अनुनय झा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ा दिशा निर्देश दिया है। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा 111 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर कुल 72 हजार 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 40119 व इंटरमीडिएट के 32487 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचा दिया गया है।...