भदोही, सितम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा का अंक अब वेबसाइट पर अपलोड होगा। कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सितंबर माह में ही पूर्ण करा दी जाएंगी। जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अक्टूबर माह में शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया कि जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 195 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। फरवरी- मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले प्रायोगिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। हाईस्कूल में इस वर्ष 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन शामिल किया गया ह...