हापुड़, नवम्बर 9 -- यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब शिक्षक तेजी से कोर्स पूरा करने में जुटे गए हैं। कोर्स पूरा कराने के बाद रिजीवन होगा। वहीं, डीआईओएस ने भी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। अब परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही विद्यालयों में तैयारियां तेज हो गई हैं। स्कूलों के सभी शिक्षक कोर्स पूरा करने में जुट गए हैं। सभी विषयों का जल्द कोर्स पूरा हो जायेगा। इसके बाद रिवीजन कराया जायेगा। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसके बा...