अमरोहा, फरवरी 25 -- जिले में 71 केंद्रों पर सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई। हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा में पंजीकृत 26116 में से 24616 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1419 नदारद रहे। वहीं पहली पाली में इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा भी हुई। कुल पंजीकृत पांच परीक्षार्थी मौजूद रहे। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक व सचल दल स्तर से विशेष सतर्कता बरती गई। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। सुबह सात बजे से परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इसके पहले सघन तलाशी भी ली गई। प्रवेश पत्र आदि चेक किए गए। जोनल व सेक्टर मजिस...