मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार करते हुए जिले को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। अफसरों का कहना है परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिए 125 सब इंस्पेक्टर, 215 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 62 महिला कांस्टेबल और 46 होमगार्ड को मिलाकर मजबूत सुरक्षा खाका तैयार किया गया है। प्रत्येक केंद्र के बाहर एक सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल, शिक्षकों के साथ मौजूद रहेंगे। एक महिला पुलिसकर्मी भी होगी। तलाशी के बाद परीक्षार्थी को के...