सोनभद्र, जनवरी 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक ने सात सचल दलों का गठन कर दिया है। परीक्षा अवधि के दौरान ये सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करेंगे। जिले में 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 80 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए 47900 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हाईस्कूल में 27120 व इंटर में 20780 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा को नकल विहनी संपन्न कराने के लिए कुल सात सचल दलों का गठन किया गया है। जिमसें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रॉबर्ट्सगंज, वित्त एवं लेखाधिकारी...