अमरोहा, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कटवाने को लेकर शिक्षक-अधिकारियों ने बहानेबाजी शुरू कर दी है। 20 से अधिक शिक्षक-अधिकारियों ने अलग-अलग कारणों के चलते परीक्षा ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। हालांकि विभागीय अधिकारी बीमारी की स्थिति में सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बाद ही ड्यूटी काटने पर विचार करने की बात कह रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक समेत कुल 142 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट को छह-छह दिन ड्यूटी करनी होगी। वहीं परीक्षा ड्यूटी लगने से पहले तमाम अधिकारी ड्यूटी न लगे इसको लेकर जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 20 से अधिक अधिकारियों ने खुद व परिजनों की बीमारी के साथ ही प...