बुलंदशहर, फरवरी 24 -- जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। 110 केंद्रों के स्ट्रांग रूम में व्यवस्थाओं को देखा गया। सातों तहसीलों में बनाए गए छह स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने छह सचल बनाए गए हैं। टीमों ने रातभर केंद्रों पर छापामार कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को देखा। डीआईओएस ने निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन केंद्रों पर दो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई। जिले में जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें प्रश्न पत्रों को रखा गया है और उसी में स्ट्रांग रूम बने हुए हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रों पर पुलिस बल तैनात हैं। मगर रात्रि में निरीक्षण के लिए डीआईओ...