कुशीनगर, फरवरी 23 -- कुशीनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से जिले के 152 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ होगी। इसमें 361 विद्यालयों के 1.13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अंतिम चरण में पहुंच गई है। राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में बने कोठार से पर्यवेक्षक व पुलिस सुरक्षा में तीसरे दिन शनिवार की दोपहर तक सभी केंद्रों पर पेपर पहुंचा दिया गया है। परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता, बोर्ड से पहुंचे दो पर्यवेक्षक दीपक, अंगद, नोडल राजीव कुमार मल्ल की मौजूदगी में सुबह कोठार में पहुंच कर अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंडलों को खोलने के साथ केंद्रों तक पहुंचाने का क्रम शुरू हुआ है। गुरुवार को पहले दिन वाहनों की सं...