अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम स्तर से जिले को चार जोन में बांटा जाएगा। संबंधित एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए जाएंगे। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। इस बार नकल करते हुए पकड़े जाने पर एनएसए तक लगाने का फरमान जारी किया गया है। जिले में परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। जिले में बनाए गए 68 परीक्षा केंद्रों को चार जोन में बांटा जाएगा जबकि 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा 136 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जा रहे हैं। जिला स्तरी...