अमरोहा, फरवरी 18 -- जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर चल रही तैयारियों के क्रम में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने साफ कहा कि परीक्षा के दौरान लापरवाही उजागर होने पर केंद्र व्यवस्थापक एवं मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं समीक्षा से नदारद रहे दो सेक्टर और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। मंगलवार को डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता व राज्य स्तरीय आर्ब्जवर ज्योति एवं एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में बैठक के दौरान परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने पर जोर दिया गया। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को कहा गया कि परीक्षा को पारदर्शी, कुशल एवं विश्वसनीय बनाएं। डीएम ने प्रत्येक केंद्र में तकनीकी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकार्डिंग आदि दुरूस्त करने का ...