देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अब शुरू होने वाली हैं। परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस बार परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए अभिसूचना इकाई की भी नजर होगी। साथ ही एसटीएफ भी हर गतिविधि नजर रखेगी। पहले से बदनाम रहे कुछ केंद्रों पर सबसे ज्यादा सख्ती रहेगी। उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि केंद्र में प्रश्न पत्र रहने के लिए डबल लाकर का स्ट्रांग रूम बनाया गया है। हर केंद्र पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है और विद्यालय का सीसी कैमरा डीआइओएस कार्याल...