एटा, नवम्बर 23 -- एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में गतिविधियां तेजी से चल रही है। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि कोई भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देने से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित होनी है। बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होना जरूरी है। यदि किसी विद्यालय में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा देने से कोई विद्यार्थी वंचित तो नहीं रह गया है। इसकी जानकारी कालेज प्रधानाचार्य कर ले। अपने-अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पंजीकृतों की संख्या से अच्छी तरह...