अमरोहा, फरवरी 24 -- जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सुबह से पुलिस-प्रशासन व विभागीय अफसर अलर्ट मोड पर रहे। सचल दल केंद्रों का दौरा करते नजर आए। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट स्तर से सतर्कता बरती जा रही है। कंट्रोल रूम से भी परीक्षा पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर 51049 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। सुबह सात बजे के बाद से छात्र-छात्राएं केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया गया। कॉलेज में प्रवेश से पहल...