लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को अपने विवरण में सुधार का एक और मौका दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में हुई त्रुटियों के संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी है। पहले यह प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक पूरी की जानी थी। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी अब 31 अक्तूबर तक अपने नाम, माता-पिता का नाम, विषय वर्ग, लिंग, जाति, फोटो या अनुक्रमांक जैसी सूचनाओं में हुई त्रुटियों का ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधन की तिथि को बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर तक कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र और अंक पत्र में किसी भी प्रकार की गलती न रह जाए, इसके ल...